कश्मीर घाटी में नए साल पर बहाल हुईं मोबाइल,इंटरनेट और एसएमएस सेवा,अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बंद थीं ये सेवाएं

कश्मीर घाटी में लंबे समय से बंद पड़ी एसएमएस सेवा 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से बहाल कर दी गई है।  जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा कि कश्मीर में 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं, सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

कश्मीर घाटी में नए साल पर बहाल हुईं मोबाइल,इंटरनेट और एसएमएस सेवा,अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बंद थीं ये सेवाएं
Pic of Troops In Jammu-Kashmir
कश्मीर घाटी में नए साल पर बहाल हुईं मोबाइल,इंटरनेट और एसएमएस सेवा,अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से बंद थीं ये सेवाएं

केंद्र सरकार ने नए साल पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी राहत दी है। कश्मीर घाटी में लंबे समय से बंद पड़ी एसएमएस सेवा 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से बहाल कर दी गई हैं।  जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि कश्मीर में 31 दिसंबर की मध्य रात्रि से सभी सरकारी अस्पतालों में इंटरनेट सेवाएं और सभी मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवाएं बहाल हो गई हैं। 

मोबाइल, इंटरनेट और एसएमएस सेवा बहाल होने के बाद घाटी के लोगों को बड़ी राहत मिली है। कश्मीर के लोग एक दूसरे से बात कर पा रहे हैं। अपना संदेश एक दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं। इंटरनेट के माध्यम से वो अपने नाते-रिश्तेदारों को भी संदेश भेज रहे हैं साथ ही सदेश प्सराप्केंत भी कर सक रहे हैं। 

आपको बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में अगस्त महीने में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद मोबाइल और लैंडलाइन सेवा रोक दी गई थी। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया था। इसके अलावा कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों में अगस्त के मध्य में लैंडलाइन फोन सेवा बहाल कर दी गई थी और लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध में ढील दी गई थी।